डीएलएड परीक्षा ! नकल कराने में लिप्त 14 लोग चढ़े राडार पर, उनके कब्जे से साढ़े पचहत्तर हजार रुपए बरामद
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),08 जून 2019। जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित डीएलएड परीक्षा में नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। नकल माफियाओं द्वारा परीक्षार्थियों से धन उगाही कर उन्हें धड़ल्ले से नकल करायी जा रही है। कल कई परीक्षा केन्द्रों पर हुई धरपकड़ के बाद भी आज नकल कराने का धंधा बदस्तुर जारी रहा।
आज विज्ञान वर्ग की चल रही परीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया व डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने केदार इंटर कालेज बिरईचियां जंगीपुर पर आज सुबह साढ़े दस बजे छापा मारा जहां धड़ल्ले से नकल जारी थी। डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने नकल कार्य में लिप्त 14 लोगों को पकड़ा और फिर उनके पास से नकल के लिए वसूले गये 75500 रुपये भी बरामद किये।
जांच के दौरान कक्ष निरीक्षक मुन्नन यादव, मुन्ना सिंह व अन्य कई कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल पर विज्ञान का हल प्रश्न पत्र मिला तो वहीं शशिकांत श्रीवास्तव के पास से छात्रों से वसूले 75500 रुपया मिला। डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक सहित 14 लोगों को थानाध्यक्ष जंगीपुर को सौंप दिया गया है और स्टेटिक मजिस्ट्रेट राघवेंद्र पांडेय को प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जंगीपुर थाने भेंजा गया है।
बताते चलें कि कल डीएलएड के द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान सीडीओ हरिकेश चौरसिया व डीडीओ मिश्रीलाल की टीम ने हकीम मेमोरियल इंटर कालेज गोराबाजार, आदर्श शिक्षा निकेतन रविंद्रपुरी गोराबाजार और एनएन रसूलन बीबी इंटर कालेज में छापा मारा। टीम ने निरीक्षण के दौरान हकीम मेमोरियल इंटर कालेज गोराबाजार में नकल कराते प्रधानाचार्य, फर्जी दो कक्ष निरीक्षक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नकल सामग्री के साथ पकड़ा था। कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल में हल प्रश्न पत्र भी पाये गये। पकड़े गये लोगों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को कोतवाली भेज दिया गया था। नकल रोक में लगी इस कार्यवाही से परीक्षा केंद्र संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
Hits: 197