बलिया के नवनिर्वाचित सांसद का गाजीपुर में हुआ जोरदार स्वागत

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),06 जून 2019।किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी बलिया के नव निर्वाचित सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त का आज भाजपा के नवीन कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनन्दन किया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भारतीय सभ्यता की परम्परा रही है कि किसी भी जीते हुए व्यक्ति का अभिनन्दन होता है। मेरा मन नहीं लग रहा है क्योंकि किसी युद्ध के दो मोर्चों पर दो भाई लड़ रहे हो जिसमे एक भाई मोर्चा फतह करे और दुसरा भाई षडयंत्र से अभिमन्यु की तरह चक्रव्युह मे फसकर मोर्चा फतह करने से वंचित रह जाता है तो यह स्वभाविक है। बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि बलिया के साथ साथ गाजीपुर के क्षेत्र मे चल रहा विकास नही रुकेगा। पहले भी हमने गाजीपुर के लोगों के लिए भदोही सांसद रहते हुए भी समय दिया है।
जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने माननीय सांसद से गाजीपुर व बलिया दोनो लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा मे रखने की सम्भावना जताई और कहा कि मन दुखी है कि गाजीपुर मे जो काम पुर्व के 50 वर्षों मे नही सम्भव हो सके थे वह मात्र विगत 5 वर्षों मे सम्पन्न कराए गये हैं परंतु फिर भी किसी कमी के कारण हम सफल नही हो सके है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि लोकसभा परिणाम के दिन बलिया लोकसभा की विजय हमारे लिए अंधेरे मे चिंगारी समान दिख रही थी। उन्होंने मस्त जी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम आज भले उत्साह के अभाव में आपका अभिनन्दन जोश से नहीं कर रहे हैं, परंतु आपके प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं मे निष्ठा,भाव तथा श्रद्धा कुट कुट कर भरा हुआ है।आज हम गाजीपुर के लोग जिस परिस्थितियों मे है उसमे आप से आशा, उम्मीद, जिम्मेदारी तथा भरोसा महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय, विनोद अग्रवाल,विरेन्द्र नाथ राय, हरेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अच्छे लाल गुप्ता,रासबिहारी राय,योगेश सिंह,वासुदेव पांडेय, धीरज तिवारी, सोनू शर्मा,सुरेश बिंद, मनोज बिंद, धनंजय चौबे,सम्पूर्णानन्द राय,धनेश्वर बिंद, गोपाल राय,विजय शंकर शर्मा,कमलेश प्रकाश सिंह,हेमंत त्रिपाठी,शशिकान्त शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी ने किया।

रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 116

Leave a Reply