विश्वकप ! टीम इंडिया को प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं, कहा- मैच जीतो और दिल भी

नई दिल्ली,05 जून 2019। विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीय टीम विश्वकप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है, इस मौके पर मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। पीएम मोदी ने कहा, “खेल भी जीतो और दिल भी।”इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट देखने को मिले और खेल भावना का सम्मान बना रहे।” वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि विराट के शानदार नेतृत्व में भारतीय टीम इस विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और कप लेकर स्वदेश लौटेगी।”


Views: 57

Advertisements

Leave a Reply