केन्द्र सरकार ! नयी सीसीएस हुई गठित

नई दिल्ली, 05 जून 2019। केन्द्र सरकार ने देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों पर फैसला लेने हेतु सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीएस)का फिर से गठन किया है। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को जगह मिली है।
बताते चलें कि इस समिति में अमित शाह और एस. जयशंकर को पहली बार शामिल किया गया है, जबकि राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण पिछली सरकार में भी इस समिति में रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि नयी कमेटी में पुरानी कैबिनेट कमेटी के राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण पहले से ही हैं, परन्तु अब उनके पद बदल गए हैं। वहीं, पुरानी कमेटी में वित्‍त मंत्री के रूप में अरुण जेटली, विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपनी जिम्मेदारी संभालते थे।अब नई कमेटी में अमित शाह और एस जयशंकर को शामिल किया गया है,तो वहीं अब निर्मला सीतारमन वित्‍त मंत्री के रूप में तो राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री के रूप में सीसीएस की बैठक में उपस्थित होंगे।

Visits: 103

Leave a Reply