निपाह वायरस ! केरल में पुष्टि, स्थिति नियंत्रण में,

कोच्चि(केरल),04 जून 2019। केरल राज्य में एक बार फिर निपाह संक्रमण का मामला प्रकाश में आया है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने निपाह वायरस मामले की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने आज कहा कि 23 वर्षीय कॉलेज छात्र को निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है जबकि 86 अन्य को निगरानी में रखा गया है।उन्होंने बताया कि पुणे स्थित राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में छात्र के रक्त के नमूने की जांच की गई जिसमें निपाह के संक्रमण की पुष्टि हुई है। लोगों में विश्वास बहाली का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम इसका सामना कर सकते हैं। हमने पिछले साल कोझीकोड में इसका सामना किया था और इसे काबू किया था।’’
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने भरोसा दिया है कि बीमारी से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया में विकसित एनवाईवी रोधक एक दवा राज्य को प्रदान की जाएगी।
केरल में निपाह वायरस का मामला सामने आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘हम वायरस के परीक्षण की मदद के लिए वन्यजीव विभाग के संपर्क में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज सुबह मैंने स्वास्थ्य सचिव सहित सभी अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की है। कल ही हमने छह अधिकारियों की एक टीम को केरल भेजा थाट। उन्होंने केरल के स्वास्थ्य मंत्री को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Visits: 99

Leave a Reply