यूपी में वर्ष 2022 में बनेगी सपा की सरकार- अखिलेश, मृत जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंच व्यक्त की शोक संवेदना

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),04 जून 2019। जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता विजय यादव की गत चौबीस मई को हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना के बाद, आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर द्वारा मृतक नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने घर करण्डा क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव पहुंचे। गोशंदेपुर पहुंच कर अखिलेश यादव ने स्वर्गीय विजय यादव के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। अखिलेश यादव के गोसंदेपुर पहुंचने से पूर्व ही वहां सपा नेताओं की मौजूदगी होने लगी थी। उपस्थित लोगों में सांसद अफजाल अंसारी,जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद राधामोहन सिंह, काशीनाथ यादव, विजय यादव आदि प्रमुख रहे।
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी पराजय के बाद सपा-बसपा के गठबंधन पर मायावती के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो को साफ संकेत देते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार होगी।
बताते चलें कि अधिकतर उपचुनाव नहीं लड़ने वाली बसपा पार्टी की मुखिया मायावती आगामी विधानसभा उपचुनाव में अकेले दम पर उपचुनाव में उतरने का फैसला लिया है।


Views: 142

Advertisements

Leave a Reply