रेलवे ! पूर्वोत्तर रेलवे ने निर्माण कार्य के लिए लिया ब्लॉक, जाने प्रभावित ट्रेनों को

गोरखपुर 03 जून, 2019 । पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड पर सीमित ऊँचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण कार्य हेतु 04 जून,2019 को ब्लाक लिया जायेगा ।

           उक्त जानकारी संजय यादव मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है। इसके फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग तथा नियंत्रण निम्नवत किया गया है ------

निरस्तीकरण-
– 05 जून,2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 04 जून,2019 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 04 जून,2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 03 जून,2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 04 जून,2019 को 55008/55007 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– 03 जून,2019 को 50012 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– 04 जून,2019 को 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
– 04 जून,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– 03 जून,2019 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 04 जून,2019 को छपरा में टर्मिनेट होगी ।
– 04 जून,2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से प्रस्थान करेगी ।

रि-शिड्यूल-
– 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 जून,2019 को हटिया से 330 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 03 जून,2019 को हावड़ा से 250 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी
– 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस 04 जून,2019 को सहरसा से 200 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 04 जून,2019 को जयनगर से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी
– 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 04 जून,2019 को बरौनी से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 15903 डिब्रूगढ़ टाउन-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 03 जून,2019 को डिब्रूगढ़ से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 04 जून,2019 को सहरसा से 75 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस 03 जून,2019 को टाटा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 03 जून,2019 को अमृतसर से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी
– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 04 जून,2019 को बलिया से 200 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी
– 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 04 जून,2019 को गोरखपुर से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी
– 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 04 जून,2019 को आजमगढ़ से 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी
– 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 03 जून,2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से 200 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 03 जून,2019 को नई दिल्ली से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

  • 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 04 जून,2019 को छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 03 जून,2019 को नई दिल्ली से 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रण-
– 02 जून,2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शाहगंज-छपरा के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– 04 जून,2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– 04 जून,2019 को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किषनगंज-अजमेर एक्सप्रेस कटिहार-सोनपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

Visits: 94

Leave a Reply