शराब ! गालीगलौज से मना करने पर चाचा ने भतीजे को मारी गोली

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),03 जून 2019। शराब पीकर गालीगलौज करने से मना करने पर, क्रुद्ध शराबी चाचा ने भतीजे पर फायर झोंक कर लहुलुहान कर दिया।मामला जमानिया कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव में बीती रात घटा। परिजनों ने जख्मी मनोज कुमार यादव को इलाज के लिए आनन फानन में नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि सेना से रिटायर श्यामसुंदर यादव शराब पीकर प्रायः अपने परिवार और पासपड़ोस के लोगो से तू-तू, मैं-मैं करता रहता है। कल रविवार की देर रात भी श्यामसुन्दर यादव शराब की नशे में अपने पुत्र सोनू को मारने पीटकर घर से भगा दिया। घर से बाहर निकलकर सोनू अपने चचेरे भाई मनोज कुमार यादव के पास पहुच कर आपबीती सुनाई। इस पर मनोज कुमार यादव अपने चाचा श्यामसुन्दर यादव को शांत कराने के लिये पहुंचा। इसपर श्यामसुन्दर यादव नशे में गाली गलौज करते हुए बन्दूक से फायर झोंक दिया। बन्दूक से चली गोली दीवाल से टकराकर मनोज को जा लगी थी।
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई तहरीर नही मिली है। सूचना के आधार पर घटना की जांच की जारही है।

Hits: 107

Leave a Reply

%d bloggers like this: