राज्यसभा ! लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 29 मई 2019 । लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और द्रमुक नेता कनिमोझी ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।
बताते चलें कि अमित शाह ने गांधीनगर से, रवि शंकर प्रसाद ने पटना साहिब से और कनिमोई ने तुठुक्कडी सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। अमित शाह पहली बार अगस्त 2017 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। रविशंकर प्रसाद भी 2019 के लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच हैं। डीएमके की 51 वर्षीय कनिमोझी ने भी पहली बार आम चुनाव जीता है।
Hits: 109