ओडिशा ! नवीन पटनायक पांचवी बने सीएम

भुवनेश्वर (ओडिशा),29 मई 2019। राज्यपाल गणेशी लाल ने आज एक सादे समारोह में बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस समारोह में नवीन पटनायक के साथ उनके मंत्रिमंडल के 21 सहयोगियों ने भी शपथ ग्रहण किया,जिसमें 11 कैबिनेट मंत्री व 9 राज्य मंत्री शामिल हैं। शपथग्रहण में नवीन पटनायक की बहन व प्रसिद्ध लेखिका गीता मेहता भी शामिल हुईं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई दी।
बताते चलें कि नवीन पटनायक ने पांचवीं बार प्रदेश की बागडोर संभाली है। इससे पूर्व वे वर्ष 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद मई, 2004 में दूसरी बार, मई 2009 में तीसरी और मई 2014 में चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। आज फिर मई 2019 में उन्होंने एक बार फिर प्रदेश की कमान संभाली है।
उल्लेखनीय है कि बीजू जनता दल ने इस चुनाव में 146 विधानसभा सीटों में से 112 पर जीत दर्ज की है। राज्यपाल ने रविवार को बीजू जनता दल अध्यक्ष को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।

Hits: 83

Leave a Reply

%d bloggers like this: