एनडीए ! सर्वसम्मति से संसदीय दल के नेता बने  नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 25 मई 2019। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम की घोषणोपरांत भारी भरकम
जीत हासिल करने के बाद आज संसद के केन्द्रीय कक्ष में एनडीए में शामिल दलों के नेताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शिरोमणि अकाली दल, जेडीयू, शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के सहयोग से नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में उपस्थित एनडीए के नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और नरेंद्र मोदी को अपने नेता चुना।
बैठक में सर्वप्रथम भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव रखा जिसका राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत बीजेपी के सांसदों ने समर्थन किया। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा रामविलास पासवान और सहित सभी 303 सांसद व अन्य नेता मौजूद रहे।
एनडीए के सभी घटक दल के नेता आज रात 8 बजे राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Hits: 64

Leave a Reply

%d bloggers like this: