जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली, वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),25 मई 2019। जिले के करंडा थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू 45 वर्ष को बाइक सवार बदमाशों ने रात में उनके घर पर ही गोली मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोग फायर की आवाज सुनकर जबतक मौके पर पहुंचे,तबतक बदमाश भाग निकले।
बताया गया है कि विजय यादव देर रात अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर विजय यादव को लहूलुहान कर दिया। बताया गया कि उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर अवस्था में घायल विजय यादव को परिजन इलाज हेतु वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी।

Hits: 292

Leave a Reply

%d bloggers like this: