प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बाबा केदार की शरण में,किया रुद्राभिषेक, कल पहुंचेंगे बद्रीनाथ धाम

देहरादून (उत्तराखंड),18 मई 2019। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पूर्व आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर, स्लेटी रंग के पहाड़ी परिधान, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछा के साथ पवित्र केदारनाथ धाम पहुंच मत्था टेका।
हेलीपैड से बाहर निकलकर मंदिर जाने के पैदल रास्ते के दोनों ओर मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ प्रधानमंत्री ने रुद्राभिषेक कर प्रांगण में विराजमान बाबा नंदी और केदारपुरी का अभिवादन किया और फिर मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर के पुजारी द्वारा उन्हें रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र भेंट किया गया।
मंदिर में पूजन अर्चन के बाद बाहर निकलकर मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर अधिकारियों से वहां के पुनर्निर्माण कार्यों व योजनाओं की जानकारी ली।
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहा। गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला अवसर है, जब मोदी केदारनाथ की ध्यान गुफा में मेडिटेशन करेंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री कल रविवार को बद्रीनाथ जायेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र मेंकड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।


Views: 74

Advertisements

Leave a Reply