दुर्घटना ! बस पलटने से चार की मौत, दर्जनों यात्री जख्मी

उन्नाव(उत्तर प्रदेश),18 मई 2019। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जिले के देवखरिया गांव के समीप आज अलसुबह एक बस के ट्रैक्टर से टकराने के बाद पलट जाने से जहां चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी,वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार शंभू नाथ ट्रेवल्स हरियाणा की बस कल गुरुग्राम के मोहल्ला खालसा मंडी से रात में यात्रियों को लेकर मधुबनी (बिहार) के लिए चली थी। बस आज सुबह करीब पांच बजे देवखरिया गांव के पास,अपने आगे जा रहे तरबूज लदे ट्रैक्टर से जा भिड़ी और अनियंत्रित होकर बस मौके पर ही पलट गई। बस के अचानक पलटने से वहां से गुजर रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकरा गई। अचानक हुए इस हादसे से वहां कोहराम मच गया। घायलों की चीख-पुकार से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक दर्जन बच्चों सहित बीस लोगों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ पहुंचाया।गम्भीर रुप से घायलों को वहां से जिला अस्पताल उन्नाव भेंजा गया जहां उनकी चिकित्सा जारी है।
पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा ने बताया कि हादसे में जख्मी लोगों का ईलाज जारी है। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।इसके उपरांत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेंजा जायेगा और आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।


Views: 40

Advertisements

Leave a Reply