टशीगंग ! सबसे ऊचे मतदान केन्द्र में कल होगा मतदान

शिमला (हिमाचल प्रदेश),18 मई 2019। प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ‘टशीगंग’ में कल मतदान होगा। इस मतदान केंद्र पर मंडी लोकसभा सीट के लिए कल वोट डाले जाएंगे।
बताते चलें कि मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्पीति घाटी में 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित ‘टशीगंग’ मतदान केंद्र में 29 पुरुष और 20 महिलाओं के रुप में कुल 49 मतदाता हैं। बताया गया है कि इससे पूर्व इस क्षेत्र का मतदान केंद्र कम ऊंचाई वाले सामुदायिक भवन में था। बारिश में सामुदायिक भवन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण इस बार पहली बार टशीगंग के राजकीय प्राथमिक स्कूल भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। प्रायः यह क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है और इस समय वहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है। टशीगंग मतदान केंद्र को जोड़ने वाली सड़क पर बर्फ की मोटी तह जमी हुई है।जिसे हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
निवार्चन आयोग ने उस मतदान केंद्र पर हेलीकॉप्टर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) पहुंचा दी हैं। जहां कल 19 मई को मतदान होगा।

Visits: 85

Leave a Reply