जमीनी विवाद! भाई भतीजे बने हत्यारे

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),15 मई 2019। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में आज दोपहर पटिदारों के मध्य हुए जमीनी विवाद में चले लाठी डण्डों से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामअवध यादव 65 वर्ष की मौत हो गयी।
बताया गया है कि रामअवध यादव का उनके भाइयों रामलाल यादव, रामाधार यादव, रामजन्म यादव से खेत को लेकर विवाद चल रहा था। आज रामअवध अपने पुत्र बिरजू यादव द्वारा गांव में ही संचालित विद्यालय से घर आये थे। घर पहुंचने पर उसी जमीनी विवाद को लेकर भाईयो से तू तू, मैं मै होने लगी। इसी दरम्यान उनके भाईयो और भतीजों ने लाडी डन्डे से प्रहार कर रामअवध को लहुलुहान कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण रामअवध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारे घटना के बाद फरार हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

Hits: 121

Leave a Reply

%d bloggers like this: