बेटे को बचाने में कुंआ में घुसे पिता की मौत

भदोही (उत्तर प्रदेश), 10 मई 2019। कुएं में गिरे अपने दुधमुंहे पुत्र को बचाने हेतु कुएं में उतरते समय पिता की कुएं में गिरकर घायल होने से मौत हो गयी।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि जिले के सुरयावा थाने के गांधी नगर में आज ढाई साल का अहद घर के पास खेलते समय कुएं में जा गिरा। बच्चे के कुएं में गिरते ही परिजन ने शोर मचाया और उसे बचाने हेतु पिता नसीम रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहे थे, तभी रस्सी टूटने से नसीम सीधे गहरे कुएं में जा गिरे और सिर में गम्भीर चोट लग गयी। आननफानन में ग्रामीणों ने पिता- पुत्र को कुएं से बाहर निकाला, पर सिर में गंभीर चोट लगने से नसीम की मौत हो चुकी थी। लोगों ने बच्चे को सही-सलामत बचा लिया।


Views: 87

Advertisements

Leave a Reply