प्रयागराज ! गंगा तट पर बनेगी निषादराज की भव्य प्रतिमा

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),10 मई 2019।भाजपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अमित शाह ने बलरामपुर,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सुलतानपुर में आयोजित रैलियों में, राज्य के निषाद(केवट) समाज को उचित सम्मान देने के उद्देश्य से, कहा कि सरकार प्रयागराज जिले के श्रींगवेरपुर में निषादराज की एक भव्य प्रतिमा बनायेगी।
बताते चलें कि श्रींगवेरपुर वहीं स्थान है, जहां पर केवट ने भगवान श्री राम के पैर धोए थे। यह स्थान प्रयाग राज से 45 किलोमीटर दूर लखनऊ मार्ग पर स्थित है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह वह स्थान है जहां निषादराज ने स्वंय भगवान राम के पैर धोने के बाद भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण को गंगा नदी पार कराया था।


Views: 86

Advertisements

Leave a Reply