परीक्षाफल ! हाईस्कूल परीक्षा में तेरह परीक्षार्थी बने टापर

नई दिल्ली,06 मई 2019। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर सीबीएसई 10वीं परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया। परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। इस वर्ष की परीक्षा में कुल 13 परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिन्हें 500 अंक में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर छात्राओं ने इस बार भी अपना दबदबा बरकरार रखा है।
सीबीएसई 10वीं क्लास में सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्शने, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भावना एन शिवदास, ईश मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन, शिवानी लथ ने सर्वोच्च अंक हासिल किया है।
सीबीएसई 10वीं के परिणाम आने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी
बेटी को 82% मार्क्स मिले हैं।


Views: 86

Advertisements

Leave a Reply