लोकसभा चुनाव ! स्मृति ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

अमेठी(उत्तर प्रदेश),06 मई 2019। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के क्रम में
आज देश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी में एक बड़ा विवाद उठा है। भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। स्मृति इरानी ने इसको लेकर चुनाव आयोग को ट्वीट कर एक्शन लेने की उम्मीद जताई है।
बताते चलें कि इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार मैदान में हैं, पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मध्य है। राहुल गांधी लगातार चौथी बार इस सीट से उम्मीदवार हैं और इससे पूर्व वह लगातार तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं। गौरतलब है कि 2014 चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की मतदान केंद्र के भीतर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनको लेकर काफी बवाल मचा था।


Views: 72

Advertisements

Leave a Reply