संयुक्त राष्ट्र ! मसूद अजहर ग्लोबल टेररिस्ट घोषित भारत को मिली जीत

नई दिल्ली, 01मई 2019। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख पाकिस्तानी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया। इसे भारत की बड़ी सफलता के रुप में देखा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि बड़े, छोटे, सभी एक साथ शामिल हुए हैं।
पुलवामा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी मसूद अजहर को चीन अब तक तकनीकी कारणों को हवाला देकर बचाता रहा है। भारत की कूटनीतिक चाल और विश्व के ताकतवर देशों के बढ़ते दबाव के बाद चीन को मसूद को बचाव करने में दिक्कतें आ रही थीं और आखिरकार चीन को अपना समर्थन हटाना पड़ा।
बताते चलें कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए किए गए ताजा प्रस्ताव पर पाकिस्तान और चीन को अन्ततः मौन होना पड़ा।

Visits: 41

Leave a Reply