लोकसभा चुनाव ! सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त तेज बहादुर का नामांकन रद्द

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),01मई 2019। वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन आज रद्द कर दिया गया। तेज बहादुर ने कहा कि बीएसएफ द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में लिखा है कि तेज बहादुर को अनुशासनहीनता में बर्खास्त किया गया है।
बताते चलें कि कल प्रेक्षक प्रवीण कुमार की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा यादव को बीएसएफ से बर्खास्तगी के संबंध में दो नामांकन पत्रों में अलग-अलग जानकारी देने पर नोटिस देकर 24 घंटे में बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत करने को कहा गया था।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए दो नोटिसों का जवाब देने आज दोपहर 11 बजे तेज बहादुर यादव अपने वकील के साथ निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे। जिसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी ने तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया।
इससे क्षुब्ध सपा के लोगों ने वहां धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया,जिसपर एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने वहां पहुंचकर और नामांकन स्थल से प्रदर्शनकारियों को 100 मीटर दूर कर दिया।
चुनावी रणनीतिकारों का कहना हैकि सपा और बर्खास्त तेज बहादुर जानते थे कि नियमों के चलते उनका नामांकन रद्द हो सकता है। इसीके चलते सपा ने शालिनी यादव को भी अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था।

Visits: 121

Leave a Reply