आईईडी ब्लास्ट ! नक्सलियों ने उडायी 2 पुलिस जीप, 15 जवान शहीद

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र),01 2019। गढ़चिरौली के कुरखेडा तहसील के दादापुर में नक्सलियों द्वारा दो पुलिस गाड़ियों पर आईईडी द्वारा किए गए हमले में 15 जवानों के शहीद व अन्य के गम्भीर रूप से घायल होने की खबरें हैं। इससे पूर्व आज सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में ही एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 25 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने बताया था कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई। जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है। वहां एकत्रित माओवादियों ने तड़के 3.30 बजे दादापुर में सड़कों पर खड़े कम्पनी के वाहनों में कैरोसिन और डीजल डाल कर आग लगा दी। वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये।
बताते चलें कि बीते माह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से मात्र 36 घंटे पूर्व भी नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। दंतेवाड़ा के कुआंकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में भाजपा के काफिले पर निशाना साधते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था,जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Visits: 63

Leave a Reply