हादसा ! पूर्वा एक्सप्रेस (12303) की 12 बोगियां पटरी से उतरीं

कानपुर(उत्तर प्रदेश),20अप्रैल 2019। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) की 12 बोगियां कल देर रात पटरी से उतर गयीं जिसके चलते करीब 20 यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं। यह हादसा रात करीब 12.50 बजे कानपुर से करीब 20 किलोमीटर रूमा कस्बे के समीप हुआ। हादसे का कारण ट्रेन की कप्लिंग टूटना रहा। इसके चलते ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
बताया गया कि करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन का कप्लिंग टूट गया, जिसके चलते ट्रेन का ईंजन और 5 कोच तो आगे निकल गये परन्तु, 12 कोच डिरेल हो गए। खड़खड़ाहट व झटके के कारण नींद से सोये यात्रीगण जब तक सम्भलते, तबतक बोगियां पटरी से उतर चुकी थीं। हड़बड़ी और आकस्मिक झटके से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी लग गयी थीं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अफसर घटना स्थल पर पहुंच गये। कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की गयी। रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा के अनुसार – इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, न ही किसी को गंभीर चोटें आई। 20 लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिन्हें इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भेज दिया गया। दुर्घटनास्थल पर 15-20 एंबुलेंस तैनात रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य के लिए भेंज दिया गया है।

Visits: 60

Leave a Reply