आचार संहिता ! प्रशासन ने हटवायी  बाबा साहब की प्रतिमा

आजमगढ़(उत्तर प्रदेश),13 अप्रैल 2019। सरकारी और विवादित जमीन पर बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की जानकारी मिलते ही अधिकारी गण मौके पर पहुंच प्रतिमा को हटवाया।
बताया गया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर कैथौली गांव की एक सरकारी जमीन पर लम्बे समय से आधिपत्य को लेकर विवाद चल रहा है। जबकि भूअभिलेखों में यह जमीन सरकारी और दलित कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है। गुरूवार को देर रात इस विवादित जमीन पर ग्राम प्रधान अवधेश गौतम के नेतृत्व में दलित समुदाय के लोग डा.भीमराव आम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ पहुंचे और उसकी स्थापना शुरू कर दी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम को दी। सूचना पाते ही एसडीएम ने तत्काल सीओ को बुलाया और जीयनपुर कोतवाली प्रभारी के साथ राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंचे। दलितों ने यह तर्क दिया कि यह दलित कब्रिस्तान है इसलिए वह लोग सामूहिक रूप से अपनी स्वेच्छा से डा.आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। एसडीएम ने साफतौर पर उनसे कह दिया कि इस समय आचार संहिता लगी हुई है। ऐसी स्थिति में सरकारी जमीन पर यह प्रतिमा कतई नहीं स्थापित की जा सकती है। उन्होंने अपने मातहतों से तत्काल जमीन की पैमाइश करायी राजस्व कर्मियों ने जब नापी की तो जिस भूमि पर प्रतिमा स्थापित की गयी थी वह भूमि गांव निवासी शंभू पुत्र बैरागी के नाम से मिला। इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बगैर अनुमति के ही प्रतिमा स्थापित करने पर आनन फानन में प्रतिमा हटवा दिया। एसडीएम का कहना है कि चुनाव के बाद प्रतिमा स्थापित करने के लिए वे प्रशासन से अनुमति लें, तभी प्रतिमा स्थापित होगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल गांव में डेरा डाले हुए है।

Views: 66

Leave a Reply