राम नवमी 2019 – हार्दिक शुभकामनाएं

🙏नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।🙏

🙏शान्ति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा_
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर से श्रीराम को आना होगा_

🙏🙏🙏मीडिया परिवार

की ओर से राम नवमी की

हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏🙏

इस बार शनिवार यानी अष्ठमी को पुष्य नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि, धृति, मित्र और बुधादित्य योग के शुभ संयोगों में रामनवमी मनाई जा रही है। शनिवार को देर सुबह तक अष्टमी तिथि रही,फिर दोपहर से नवमी तिथि आ गयी है। पुनर्वसु नक्षत्र सुबह 8.58 बजे तक रहेगा और फिर पुष्य नक्षत्र का संयोग बन जाएगा।

Views: 28

Leave a Reply