निधन ! नहीं रहे गाजीपुर के मालवीय

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 02 अप्रैल 2019। जनपद के शिक्षा जगत के मालवीय, समाजसेवी तथा पीजी कालेज गाजीपुर के संस्‍थापक राजेश्‍वर प्रसाद सिंह एड. का आज शाम 98 वर्ष की उम्र में बीएचयू में निधन हो गया।
बताते चलें कि जिले में उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले राजेश्वर सिंह ने वर्ष 1957 में पीजी कालेज की स्थापना की थी। उन्होंने पीजी कालेज के रुप में जिस
पौधे का बीजारोपण किया था आज वह वट वृक्ष बनकर जिले ही नहीं वरन् पूरे पूर्वांचल को शिक्षित बना रहा है। दृढ़ निश्चय और कर्म को प्रधानता देने वाले राजेश्वर बाबू ने अपनी सृजनात्मकता के बल पर विकास निगम, आदर्श इंटर कालेज, सुखा राहत केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्‍थान, डेयरी, नेहरू स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम, होमियोपैथिक कालेज की स्थापना कर जिले के विकास को नयी गति प्रदान की थी।
राजेश्‍वर सिंह का मूल निवास जिले का रामपुर औड़िहार है। आपके पिता सरजू सिंह ब्रितानी हुकूमत के दौरान डिस्‍ट्रीक बोर्ड के चेयरमैन थे। आप जिले के सिविल बार के अध्‍यक्ष भी रह चुके थे। राजेश्‍वर बाबू अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री का परिवार छोड़ गये हैं। उनके बड़े पुत्र अमिताभ सिंह दिल्‍ली में व्‍यवसायी हैं जबकि दूसरे पुत्र अ‍जीत कुमार सिंह न्‍यायालय इलाहाबाद में अपर महाधिवक्‍ता तथा छोटे पुत्र संजीव सिंह बिहार सरकार के रिटायर्ड आईएएस अधि‍कारी हैं।
उनके पुत्र अपर महाधिवक्‍ता अजीत प्रताप सिंह के अनुसार राजेश्‍वर सिंह की शव यात्रा कल तीन अप्रैल को दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। उनका अंतिम संस्‍कार शहर के गंगा किनारे स्थित अति प्राचीन श्‍मशान घाट पर होगा। स्व. राजेश्‍वर सिंह के निधन की सूचना पर जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गयी और श्रद्धांजलि देने वालो का जमावड़ा लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में सहजानंद पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य शशिकांत राय, एड. रामपूजन सिंह, विजयशंकर राय, रणजीत सिंह, रमाधार राय, विजय शंकर पांडेय, प्रकाश चंद्र श्रीवास्‍तव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, विधायक डा. विरेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, अमितेश सिंह, कांता प्रसाद सिंह, हरिहर सिंह, विवेक सिंह शम्‍मी, बालेश्‍वर सिंह, वरिष्‍ठ पत्रकार राणाप्रताप सिंह, वैज्ञानिक शिवकुमार सिंह, विनोद सिंह, विनोद अग्रवाल सहित जिले की तमाम हस्तियां प्रमुख रहीं।

Visits: 102

Leave a Reply