भण्डाफोड़ ! अवैध शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलहों संग दो गिरफ्तार

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश),02 अप्रैल 2019। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपुर्वक सम्पन्न कराने हेतु तत्पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहद मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नीबी खुर्द नदी के समीप अवैध शस्त्र निर्माण में जूटे दो लोगों को मय असलहा व अन्य सहयोगी उपकरणों सहित धर दबोचा।
बताया गया कि आज प्रातः समय मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा ने अपनी पुलिस टीम के साथ उस स्थान पर छापेमारी कर अवैध निर्माण में जूटे दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया,जबकि मौके से एक अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र लालचन्द निवासी नीबी खुर्द थाना मुबारकरपुर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बच्चेलाल पुत्र देवनाथ ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व सुभाष राजभर पुत्र बृजराज भर ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई। पुलिस टीम ने मौके से नौ तमंचा जिसमें 5 अदद तमंचा 315 बोर व 4 अदद तमंचा .303 बोर, 5 पीस अर्धनिर्मित लोहे की नाल, 4 जोड़ी तमंचा बाडी, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर तथा अन्य सहयोगी औजार बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के अतिरिक्त उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, कौशल कुमार पाठक, मनीष कुमार उपाध्याय व नागेश चौधरी, मुख्य आरक्षी राजगृही चौबे व सुरेश यादव तथा आरक्षी उपेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार यादव,आफताब खाँ, कमलेश कुमार,अवधेश यादव, शशिप्रकाश सिंह व आशीष कुमार मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी संख्या में तमंचा व उपकरण बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Views: 42

Leave a Reply