सासंद बनने पर चक्रवृद्धि व्याज सहित लौटाऊंगा मतदाताओं का ऋण – मनोज सिन्हा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),01 अप्रैल 2019। केन्द्रीय मंत्री व गाजीपुर लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने जन जन से मिलने की संकल्प सिद्धि के साथ आज जखनियां तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों से जनसंंवाद किया। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आज नसीरपुर, सिखड़ी,छपरी, सोनहरा, बड़ागांव, लेदिहाँ, आगापुर, तालगांव, खताहपुर और बैरमपुर मे जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के नीतियों की व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में देश की साख बढ़ी है।

पांच वर्षों से लगातार गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने में जूटे श्री सिन्हा ने कहा कि मैने पिछली बार लोकसभा चुनाव 2014 मे कहा था कि आप सभी का वोट मै कर्ज के रुप मे ले रहा हूँ, जिसे मै 5 वर्ष बाद सूद सहित वापस करूंगा और मैने कोशिश किया है कि आपको सूद सहित वापस हो। हमारा आपसे आग्रह है कि इस चुनाव में आप एक सांसद के रुप में मुझे अपना वोट देकर आप सभी अपना सहयोग समर्थन व आशीर्वाद दिजिए। मेरा वादा है कि इस बार हमें अपना वोट देकर आप संसद में पहुचायेंगे तो मै आपका ऋण सूद सहित चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वापस करूंगा।
जनसंवाद मे उपस्थित महिलाओं पुरूषों के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी विचार करिए, भावनाओं में बहकर निर्णय लेने की जरूरत नही है।अपराध व भ्रष्टाचार के आधार पर राजनीति से न क्षेत्र का विकास होगा और न देश का। यह आवश्यक है कि काम करने के आधार पर राजनैतिक दलों का मुल्यांकन हो। भाजपा वह पार्टी है, जहां चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री और किसान का बेटा गृहमंत्री बनता है तथा हमारे जैसे लोग मंत्री बनकर देश व जनता की सेवा करते हैं।
उन्होंने गाजीपुर के विकास के प्रति पिछले पांच वर्षों मे हुए अनन्य कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गाजीपुर के विकास की परियोजनाओं में विगत पांच वर्ष मे हुए निवेश को तराजू के एक पलड़े पर रखा जाए और दूसरे पलड़े पर 50 वर्ष के परियोजनाओं के निवेश में रखकर आप तुलना करें, यदि पांंच वर्ष का पलड़ा भारी पड़े तो मेरा नैतिक अधिकार और आपका दायित्व बनता है कि आप हमें वोट देकर संसद में पहुचायें ताकि जिले का विकास और तेजी से हो सके।
उन्होंने गरीब व मजदूर हितों के प्रति स्वयं के प्रयास से कराए गये कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि जिले में गरीब, निराश्रित, बनवासी मजदूरों के विकास के लिए सर्वे कराकर आवास, उजज्वला गैस,विद्युत आदि की व्यवस्था कराई गयी है। जिले के हर वर्ग के विकास को साकार करने के लिए विभिन्न योजनाओं को समय समय पर लाकर जनपदवासियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने विगत पांच वर्षों के देश व क्षेत्र मे हुए अतुलनीय बदलाव को बताते हुए कहा कि जब गरीब आदमी के चेहरों पर खुशी दिख जायें वही सच्ची राजनीति है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधान सभा प्रभारी मुराहु राजभर, मंडल प्रभारी अशोक पाण्डेय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, शशिकांत शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,प्रदीप सिंह, लालजी सिंह, रामजी सिंह, झारखण्डेय यादव, मनीष वर्मा, अतुल तिवारी’मोनू, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, प्रमोद यादव, अरविन्द सिंह, अमित सिंह, अजय राय, कपिलदेव राय, पारसनाथ राय, सोनू, रिपुंजय गुप्ता, राहुल, अजय चौहान सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Visits: 105

Leave a Reply