राष्ट्रीय वालीबाल चैम्पियनशिप ! पंजाब पुलिस ने इंडियन नेवी कोच्चि को 3-1 से हराकर किया खिताब पर कब्जा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश), 01अप्रैल 2019। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के क्रान्तिकारी गांव शेरपुर में शहीद संस्मरण परिषद के तत्वावधान में शहीद प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियागिता के फाइनल मैच में आज पंजाब पुलिस ने इंडियन नेवी कोच्चि को 3-1 से हराकर “अखिल भारतीय बॉलीबॉल चैम्पियनशिप” का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल की प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस ने ओएनजीसी देहरादून और इंडियन नेवी कोच्चि ने केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को हराकर अपना स्थान सुरक्षित किया।
उल्लेखनीय है कि शहीद क्लब शेरपुर की मेजबानी में इस वर्ष अखिल भारत स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च से 31 मार्च तक निर्धारित किया गया था, जिसमें देश व प्रदेश की दर्जनों स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया था।
आज सोमवार को फाइनल मैच का आरम्भ मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति उमेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज बी.के.मीणा द्वारा देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद वीरों की याद में बने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत हुआ। फाइनल मैच की प्रतियोगिता में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नृत्यांगना सोनी चौरसिया और महिला बॉलीबॉल खिलाड़ी अनन्या राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत खेल का हिस्सा है। अनुशासन में रख खेल भावना के साथ खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। उत्साही दर्शकों से भरे मैदान में आरम्भ हुए फाइनल मैच में पंजाब पुलिस की टीम प्रतिद्वंद्वी टीम पर भारी पड़ी और मैच में 3-1 से चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया। बताते चलें कि यह चैम्पियनशिप जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के क्रान्तिकारी गांव शेरपुर में राष्ट्रीय बॉलीबॉल कोच रहे स्व. शिवशंकर राय की याद में प्रति वर्ष आयोजित होती है।इसी गांव के स्व. शिवशंकर राय बॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच रहे। वह अपने गांव में भी खिलाड़ियों को भी बॉलीबॉल का प्रशिक्षण देते रहे थे। उनके प्रशिक्षण की बदौलत आज भी उस गांव के सैकड़ों युवा देश के विभिन्न क्षेत्रों में खिलाड़ी के रूप में अनेकों सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय कोच रहे शिवशंकर राय की 1992 में मृत्यु के बाद उनकी याद में श्रद्धांजलि स्वरूप गांव में बने शहीद ग्राउंड में प्रतिवर्ष बॉलीबॉल प्रतियागिता का आयोजन होता है।

फाइनल मैच के विजेता पंजाब पुलिस टीम को पुरस्कार के रूप में ट्राफी व एक लाख रुपये तथा उपविजेता इंडियन नेवी कोच्चि की टीम को ट्राफी व 70 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड टीम को पचास हजार रुपये व ट्राफी देकर स्व.शिवशंकर राय की पत्नी प्रतिभा राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय एवं सीजेएम राधेश्याम राय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका राकेश कुमार व संजय राय ने निभाई तथा प्रतियोगिता के सफल समापन पर आभार ज्ञापन आयोजन समिति के संजय राय ने किया।

Visits: 36

Leave a Reply