इसरो ! रचा इतिहास, लॉन्च किया एमिसैट (ईएमआईएसएटी)

नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2019। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने आज एक बार फिर इतिहास रचते हुए पीएसएलवी सी45 को लॉन्च कर दिया। पीएसएलवी सी45 के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह इमीसैट को लॉन्च किया गया है जो रक्षा शोध कार्यों में मदद करेगा। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस मिशन को सुबह नौ बजकर सत्ताइस मिनट पर लॉन्च किया गया।

देश के एमिसैट (ईएमआईएसएटी) उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए कल रविवार को ही 27 घंटों की उलटी गिनती शुरू हो गई थी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)के अनुसार प्रक्षेपण की उलटी गिनती कल सुबह छह बजकर 27 मिनट पर शुरू हो गई थी। बताया गया था कि चार चरणों वाला पीएसएलवी-सी45 श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्चपैड से सोमवार का सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित होंगे, जिसमें अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो, स्पेन का एक और स्विट्जरलैंड का एक उपग्रह शामिल है।
इस मिशन की खास बात यह है कि यह इसरो का ऐसा पहला मिशन है जो तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रह स्थापित करेगा। सर्वप्रथम इमीसैट को उसकी कक्षा में स्थापित होगा, फिर 504 किलोमीटर की कक्षा पर अन्य 28 उपग्रह स्थापित होंगे। यह मिशन तीन घंटे में पूर्ण होेगा।

Visits: 49

Leave a Reply