बीएसईबी परिणाम ! बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

पटना (बिहार),30 मार्च 2019। बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज इण्टर के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की है। इसे बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइटbiharboard.online पर देखा जा सकता है। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में कुल 79.79 फीसदी छात्रों को कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार विज्ञान वर्ग में रोहिणी कुमार और पवन कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किया है। कॉमर्स वर्ग में सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं। वहीं आर्ट्स वर्ग में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार ने 92.6 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। बिहार बोर्ड की इस परीक्षा में बारहवीं कक्षा में 79.76 फिसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है।
बीएसईबी बोर्ड की जानकारी के अनुसार यह अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है। इसमें साइंस स्ट्रीम के 81.20 फिसदी, कॉमर्स में 93.02 फिसदी और आर्ट्स में 76.53 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Views: 26

Leave a Reply