इलेक्ट्रोहोम्योपैथी ! मान्यता हेतु आयुष निदेशक की अध्यक्षता में पहली बैठक सम्पन्न

पंचकूला (हरियाणा),18 मार्च 2019। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता हेतु हरियाणा सरकार द्वारा गठित समिति की बैठक 15 मार्च को आयुष विभाग हरियाणा में सभी सदस्यों की उपस्थिति के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डा. विनोद खन्गवाल व सचिव डा. समुन्द्र सिंह सहित विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपस्थित रहे।
करीब तीन घंटे तक चली बैठक में, समिति द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के नाम पर काफी बहस हुई। साहित्यिक ग्रन्थों के अनुसार इसका सही नाम इलेक्ट्रोहोम्योपैथी पाया गया। इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक दस्तावेजों के आधार पर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी पर विस्तृत चर्चा की गई और इसकी औषधियों के मानव शरीर पर लाभ की जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के चिकित्सकों द्वारा तथ्यात्मक, प्रासंगिक व प्रमाणिक जबाब दिये गये।
बैठक के सफल समापन पर हरियाणा आयूष विभाग के निदेशक सतपाल बहामणी व नोमिनेट कमेटी के सदस्यों ने सभी उपस्थित चिकित्सकों को धन्यवाद दिया ।

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डा. विनोद खन्गवाल व सचिव डा. समुन्द्र सिंह ने बताया कि
समिति की अगली बैठक अप्रैल के पहले सप्ताह मे पुनः आयोजित होगी। इसके लिए सभी इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक जरूरी सूचना, चिकित्सकीय अभिलेख, साहित्यि सहित पैथी हित में अन्य आवश्यक सामग्रियों को एकत्र कर लें ताकि अगामी बैठक में यथोचित कार्यवाही की जा सके।
उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता के संदर्भ में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के प्रतिवेदन पर मुख्यमंत्री हरियाणा व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा द्वारा की गयी कार्यवाही के मद्देनजर आयुष विभाग हरियाणा ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता देने के लिये गठित समिति की बैठक निदेशक आयुष डा.सतपाल बहमनी की अध्यक्षता में 15 मार्च को सम्पन्न हुई।
शासन द्वारा गठित समिति में निदेशक आयुष डा.सतपाल बहमनी सहित डा. सतपाल सिंह-डीएओ अम्बाला, डा.सुरेन्द्र यादव-एचएमओ, डा.चन्दन दुआ-एएमओ, डा. विनोद खगनवाल अध्यक्ष इएचएमसी एचआर तथा समुन्दर सिंह सचिव इएचएमसीएचआर को सदस्य बनाया गया है।

Views: 91

Leave a Reply