हादसा ! फुटओवर ब्रिज गिरने से चार लोगों की मौत

मुंबई (महाराष्ट्र),14 मार्च 2019। आज सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के एक स्लैब गिरने से जहां दो महिलाओं सहित पांंच लोगों की मौत हो गयी, वहीं 34 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। इसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक घायलों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से बीटी लेन जोड़ने वाले करीब पचास मीटर लम्बे ब्रिज का एक हिस्सा था जो संध्या करीब सात बजकर तिरपन मिनट पर गिर पड़ा। बताया गया है कि इस पुल की जिम्मेदारी बीएमसी की थी और करीब एक वर्ष पूर्व ही इसकी मरम्मत की गई थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के स्थान पर यातायात रोक राहत कार्य आरम्भ किया गया। बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन चला मलवा हटाया और मलवे में किसी के दबे न होने की पुष्टि की। सेन्ट्रल रेलवे ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री फड़णवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त किया है। सरकार द्वारा मृतकों को पांंच पांंच लाख रुपये व घायलों को पचास पचास हजार रुपए की मदद के साथ सभी घायलों को सारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Views: 50

Leave a Reply