हाथ को झटका ! वरिष्ठ नेता ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली,14 मार्च 2019। लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए।
केरल के त्रिशूर जिले के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन काफी लंबे समय तक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सहायक भी रह चुके हैं।
इस अवसर पर टॉम वडक्कन ने कहा कि मैं 20 साल कांग्रेस में रहा। पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस के रुख से मैं काफी दुखी हूं क्योंकि कांग्रेस पुलवामा हमले पर राजनीति कर रही है।जब आप देश की सेनाओं पर सवाल उठाते हैं तो इससे दुख होता है। कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति हावी है। मैं भारी मन से कांग्रेस को छोड़ रहा हूं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने पर कहा कि यह विचारधारा की बात नहीं है, यह देश प्रेम की बात है।

Views: 88

Leave a Reply