इलेक्ट्रोहोमियोपैथी ! सरकार ने गठन की समिति

जिन्द (हरियाणा) ,10 मार्च 2019। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता के संदर्भ में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की मेहनत रंग लाई है। काफी लम्बे संघर्ष और प्रयास के बाद मुख्यमंत्री हरियाणा व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा द्वारा की गयी कार्यवाही के मद्देनजर गत छह मार्च 2019 को आयुष विभाग हरियाणा ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता देने के लिये समिति का गठन किया है।
निदेशक आयुष डा.सतपाल बहमनी इस समिति में अध्यक्ष बनाये गये हैं,जबकि डा. सतपाल सिंह-डीएओ अम्बाला, डा.सुरेन्द्र यादव-एचएमओ, डा.चन्दन दुआ-एएमओ, डा. विनोद खगनवाल अध्यक्ष इएचएमसी एचआर तथा समुन्दर सिंह सचिव इएचएमसीएचआर को सदस्य बनाया गया है।
निदेशक आयुष ने इसकी जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को 15 मार्च 2019 को प्रातः दस बजे अपने पंचकूला कार्यालय पर बैठक आहूत की है।

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डा. विनोद खन्गवाल व सचिव डा. समुन्द्र सिह और काउंसिल के सदस्य डा. संदिप सैनी झझर, डा. सतिश खन्गवाल झझर, डा. संजय दहिया सोनीपत, डा. सत्यापन रोहतक, डा. रविन्द्र अम्बाला, डा. दवेन्द्र पानिपत, डा. गुरुदेव नैन जीन्द, डा. सुनिल भारद्वाज जीन्द, डा. महेंद्र सिंह महेन्द्रगढ़, डा. नवीन अरोड़ा पंचकूला, डा. एल. एस. प्रेमी फरीदाबाद, डा. तेजबीर चाहर हिसार, डा. जसवंत गरेवाल भिवानी, डा. जे.बी. धिमान युमनानगर, डा. दर्शन गौरी कुरुक्षेत्र सहित सभी सदस्यों के अथक प्रयास के चलते इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के पक्ष में सरकार ने यह निर्णय लिया है।
हरियाणा में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें –
1.इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल मकान न. 447 हनुमान मंदिर रोड. मानव कलौनी साकेतड़ी पंचकूला हरियाणा । मो.नं. 9728331717, 8059853700 ।
2.डा. विनोद खगनवाल अध्यक्ष इएचएमसी एचआर, वार्ड नं. 10, निकट काली मन्दिर, बलियाना, रोहतक।
3.डा. समुन्दर सिंह सचिव इएचएमसीएचआर निवासी सुदकैन कलां, तहसील उचाना, जिन्द ।
बताते चलें कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को मान्यता प्रदान करने हेतु इलेक्ट्रो होमियोपैथिक समुदाय द्वारा समय समय पर केन्द्र व प्रदेश शासन से मांग होती रही है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार तथा शीर्ष अदालत सहित कई उच्च न्यायालय ने भी समय समय पर इसके पक्ष में निर्णय देकर इनकी शिक्षा, चिकित्सा तथा रिसर्च करने की अनुमति प्रदान की है। इलेक्ट्रो होमियोपैथिक शीर्ष संस्थाओं के प्रतिवेदनों तथा माननीय न्यायालयों के आदेश पर तथा इस चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता को देखते हुए इसके नियमन व नियंत्रण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा समिति गठित कर इस दिशा में यथोचित कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के स्वास्थ्य शोध विभाग के अन्तर्गत डा. वीएम कटोच की अध्यक्षता व विभाग के अन्डर सेक्रेटरी ओम प्रकाश जी के सचिवत्व में अन्तर्विभागीय समिति (Inter departmental committee) के निर्देशन में इलेक्ट्रो होमियोपैथी का संयुक्त प्रतिवेदन गत छह अगस्त 2018 को जमा किया जा चुका है।
इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने गत वर्ष इलेक्ट्रोपैथिक/इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति को मान्यता प्रदान करने के सम्बन्ध में राज्य विधानसभा में 10 मार्च 2018 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ राजस्थान इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सा पद्धति विधेयक 2018 को सदन में पेश किया जो ध्वनिमत से पारित किया गया। राजस्थान में इलेक्ट्रोपैथिक मेडिकल कौंसिल का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर डा. हेमन्त सेठिया की नियुक्ति की गयी है, जो इलेक्ट्रोहोमियोपैथी हेतु सारी कार्यवाही पूर्ण करेंगे।

Views: 446

Leave a Reply