रेल राज्य मंत्री ने दी कई सौगात,हरी झंडी दिखाकर किया वाराणसी सिटी दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),06 मार्च 2019। जिले के सांसद व रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने आज गाजीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में निर्भया फंड के अंतर्गत सीसीटीवी सर्विसलांस प्रणाली सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर जिले को एक और नयी सौगात दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस प्रणाली सहित मऊ जंक्शन स्टेशन पर 30 करोड की लागत से निर्मित कोचिंग टर्मिनल की 600 मीटर लम्बी पिट लाइन,250 मीटर लम्बी 3 सिक लाइनों एवं 686 मीटर लम्बे स्टेबलिंग लाइन का लोकार्पण किया। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बैरिक के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास तथा ट्रेनों में स्वच्छ बेड रोल उपलब्ध कराने हेतु मैकनाइज्ड लांड्री व गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के निर्माण तथा प्लेट फार्म संख्या 2 व 3 के सतह का सुन्दरीकरण व सुधार का भी शिलान्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने वाराणसी सिटी से 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा तथा 15551 दरभंगा- वाराणसी सिटी अन्त्योदय साप्ताहिक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर पुर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने मंत्री मनोज सिन्हा तथा सदर विधायक विधायक डा. संगीता बलवंत को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में मनोज सिन्हा ने कहा कि आज मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि आपके बीच मैं कुछ कार्यों को समर्पित और कुछ का शिलान्यास कर रहा हूँ। महिलाओं व बच्चियों के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर निर्भया फंड के अंतर्गत सीसीटीवी सर्विसलांस प्रणाली की व्यवस्था आज से की गई है।यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वच्छ जल मिले, इसके लिए कोचों मे पानी भरने के लिए 35 लाख की लागत से बनी 650 मीटर लम्बी हाइड्रेट प्रणाली का भी लोकार्पण आज हो रहा है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर रेलवे स्टेशन भी अब पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन बन चुका है। इस कारण आरपीएफ बल यहाँ रहे, इसके लिए बैरक का निर्माण आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय रेल ने गाजीपुर व पूर्वी उत्तर प्रदेश मे अनेकों कार्य कराए हैं तथा अनेकों परियोजनाएं बनी है जो शीघ्र पुरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गाजीपुर सिटी स्टेशन से 3500 यात्री रोजाना कहीं न कहीं यात्रा करते है तथा 22 जोडी ट्रेनें यहाँ से होकर गुजरती हैं, जिसमें से आठ ट्रेन गाजीपुर से ही बनकर चलती है।
मनोज सिन्हा ने केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता में विश्वास की भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सामान्य लोगों मे जागृति आई है और यह विश्वास पैदा हुआ है कि अब सब कुछ सम्भव है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,प्रभुनाथ चौहान,सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, देवव्रत चौबे,सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा मीडिया प्रभारी, कार्तिक गुप्ता,कृष्णा नन्द राय,रासबिहारी राय,मनोज बिंद सहित रेलवे के तमाम अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
इसके बाद 15552 अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुचने पर चालक का माल्यार्पण व मुहँ मिठा कर स्वागत किया गया। स्वागत करनेवालों में मनोज बिंद,सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, वीभा पाल,गर्वजीत सिंह, गोपाल राय,दीपक सिंह,दुष्यंत सिंह,रंजीत राम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 128

Leave a Reply