आईसीयू ! दुल्लहपुर में आरम्भ

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),05 मार्च 2019।दुल्लहपुर के प्रसिद्ध आर एस हॉस्पिटल देवा के आईसीयू कक्ष का उद्घाटन आज विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह हॉस्पिटल संजीवनी की तरह कार्य करेगा क्योंकि इस हॉस्पिटल में शहरों जैसी सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध है।
इससे पूर्व मां इशरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित इस हॉस्पिटल के संस्थापक रामअवध पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र्म व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। हॉस्पिटल के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना है ताकि गरीबों को इलाज से वंचित न होना पड़े।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता प्रभुनाथ चौहान, डा.आनंद कुमार पटेल, डा. ए के वर्मा,डॉ जावेद, पी कुशवाहा, विनोद कुमार बंसल, प्रशांत पांडेय,अजय कुमार चौधरी, शुभम दुबे, बृजेश यादव, दिनेश यादव, सपना सिंह, ज्योति यादव, राजकुमार चौहान, खुशबू गौतम, मधुबाला तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा.राजेश कुमार पाण्डेय ने किया।

Views: 75

Leave a Reply