शराब ! अन्तर्राज्यीय तस्कर पैंसठ पेटी अवैध शराब व सफारी संग गिरफ्तार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),02 मार्च 2019। शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जंगीपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के भंवरी पुल से एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को मय वाहन वश अवैध शराब संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने आज अपने कार्यालय में इसकी जानकारी पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि थानाध्यक्ष जंगीपुर कल संध्या करीब साढ़े छह बजे अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में थे। उसी दौरान भंवरी पुल के समीप से गुजर रहे एक चार पहिया वाहन को पुलिस टीम ने हाथ देकर रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगा। रास्ता खराब होने से वह गाड़ी छोड़ भागा, जिसपर पुलिस टीम ने पीछाकर उसे घेरकर दबोच लिया। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जब पुलिस ने उस टाटा सफारी यूपी 32 बीटी 3870 की तलाशी ली तो उसमें अरुणाचल प्रदेश निर्मित 35 पेटी अंग्रेजी शराब(3120 शीशी)शराब और तीस लीटर अपमिश्रित शराब व अन्य सामग्री बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक उर्फ आनंद मोहन सिंह निवासी नवापुरा, थाना कोतवाली सदर,गाजीपुर के रुप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जंगीपुर निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह,आरक्षी कृष्णानंद सिंह, बृजेश कुमार व रामप्रवेश आदि मौजूद रहे।

Views: 40

Leave a Reply