नेशनल वाॅर मेमोरियल ! प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, दर्ज हैं 25,942 शहीदों के नाम

नई दिल्ली, 25 फरवरी 2019। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर शहीदों की याद में, इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र और जवानों को समर्पित किया।
बताते चलें कि मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में तैयार किया जा रहा है। छह भुजाओं (हेक्सागोन) वाले आकृति में बने मेमोरियल के मध्य में 15 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ बनाया गया है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने “राष्ट्रीय समर स्मारक” राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि वे कौन सी वजह थीं, जिसके चलते किसी का ध्यान शहीदों के लिए स्मारक पर नहीं गया। आज देश को राष्ट्रीय समर स्मारक मिलने जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर शहीदों के बलिदान की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर तक सभी मामलों की जांच का एक ही परिवार तक पहुंचना, अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है। उस समर स्कूल से लेकर अस्पताल तक, हाईवे (राजमार्ग) से लेकर एयरपोर्ट (हवाई अड्डे) तक, स्टेडियम से लेकर अवॉर्ड (पुरस्कार) तक- हर जगह एक ही परिवार का नाम जुड़ा रहता था।
मोदी ने कहा कि आज देश का हर फौजी, हर नागरिक ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर शहीदों के साथ ये बर्ताव क्यों किया गया? देश के लिए खुद को समर्पित करने वाले महानायकों के साथ इस तरह का अन्याय क्यों किया गया? प्रधानमंत्री ने कहा, “इंडिया फर्स्ट और फैमिली फर्स्ट का जो अंतर है, वही इसका जवाब है।” अब यही लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं कि भारत में राफेल विमान न आ पाए। मोदी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में जब देश का पहला राफेल, भारत में उड़ान भरेगा, तो खुद ही इनकी सारी साजिशों को ध्वस्त कर देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास सबसे ऊपर है। मोदी रहे या न रहे, परंतु इस देश के करोड़ों लोगों के त्याग, तपस्या, समर्पण, वीरता और उनकी शौर्यगाथा अजर-अमर रहनी चाहिए।”

Views: 81

Leave a Reply