रेलराज्य मंत्री ने बारा रेलवे स्टेशन का किया शिलान्यास

गहमर (उत्तर प्रदेश),24 फरवरी 2019। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत पं दीनदयाल उपाध्याय – पटना रेलखंड के बारा रेलवे हाल्ट पर 40 करोड रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे स्टेशन का आज शिलान्यास केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के परिवर्तन मे भारतीय रेलवे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बड़ी भूमिका का निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि जमानियां विधानसभा के पूरे क्षेत्र में लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप रेल के क्षेत्र में 200 करोड़ से ज्यादा तथा सडक निर्माण के क्षेत्र मे 250 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। पटेल आयोग के संस्तुतियों को लागू करने के प्रति भाजपा सरकार के उपलब्धियों को दर्शाते हुए कहा कि ताड़ीघाट गाजीपुर रेलमार्ग से जोडने के लिए 1961 से 2016 तक इंतजार के बाद उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरा किया है। पटना जँ.-दीनदयाल उपाध्याय जँ. रेल खण्ड पर चौसा एवं गहमर स्टेशनों के बीच अवस्थित बाराकलाँ फ्लैग स्टेशन को पुर्णरूपेण क्राॅसिंग स्टेशन बनाने की दिशा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 40 करोङ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, नरेन्द्र सिंह, अनिल यादव,राम अवध सिंह,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, रमाकांत सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय,सिद्धार्थ राय,अभिषेक,युवा मोर्चा के मानवेन्द्र सिंह सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रीजी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेल अधिकारियों तथा उपस्थित जन समुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Views: 54

Leave a Reply