बंदे भारत एक्सप्रेस! प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, 15 फरवरी 2019। देश की प्रथम इंजनरहित ट्रेन “बंदे भारत” एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक सादे समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कल काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इस कार्यक्रम में कोई भी सजावट नहीं की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद, अभी मन: स्थिति और माहौल दुःख और साथ ही साथ आक्रोश का है। हमारे जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम अपने जीवन का पल-पल खपा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सभी से अनुरोध है कि यह वक्त बहुत संवेदनशील और भावुक है। सभी राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश का एक ही स्वर है और यही पूरे विश्व में सुनाई देना चाहिए क्योंकि लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। मैं पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं।

Views: 71

Leave a Reply