आतंकियों की शरणस्थली पाकिस्तान तेरी खैर नहीं

नई दिल्ली, 15 फरवरी 2019। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में कल पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी द्वारा विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार बड़ी आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस आतंकी हमले के बाद से देशवासियों में पाकिस्तान के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है। हर जगह जहां शहीद परिवारों के प्रति देशवासी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, वहीं पाकिस्‍ता से लगातार की जा रही आतंकी हमलों को लेकर गुस्‍से का इजहार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकी बड़ी गलती कर चुके हैं। इस हमले की पड़ोसी मुल्क को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने कहा कि इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश एक साथ है। हमने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है।आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के इस कृत्य के पीछे की ताकतें और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा। पीएम ने उन देशों को धन्यवाद अदा किया, जो इस घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। पीएम ने कहा, ‘मैं उन सभी राष्ट्रों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया है और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी और पूरा विपक्ष इस वक्त सरकार एवं अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, ‘आज शोक का दिन है। हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं। हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे।’
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पूरा देश शोकाकुल है। यह आक्रमण किसी एक व्यक्ति, सुरक्षा बलों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य है, इसका हम कड़ाई से निषेध करते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके प्रत्युत्तर में कार्रवाई हो ये सबकी अपेक्षा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने भी हमले की जमकर निंदा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आरएसएस का हर सदस्‍य सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है।
हमले को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों, बॉलीवुड, खेल जगह व विदेशी सरकारों की ओर से बयान दिए जा रहे हैं, वहीं सीआरपीएफ ने ऐलान किया है कि हमले को ना तो भूला जाएगा और ना ही दोषियों को माफ किया जाएगा। इस कायराना कृत्य का पूरा बदला लिया जाएगा।

Views: 58

Leave a Reply