सेना दिवस ! प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली, 15 जनवरी 2019। आज सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा में रत सैनिकों को उनके समर्पण एवं साहस के लिए हार्दिक बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि देशवासी सैनिकों के साहत एवं समर्पण पर गर्व महसूस करते हैं। मैं उनके साहस एवं बहादुरी को नमन करता हूं।
ज्ञातव्य है कि 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ नियुक्त किये गये थे। उसी ऐतिहासिक उपलब्धि के कारण प्रति वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर लोगों ने राष्ट्र की रक्षा में लगे जाबांज सैनिकों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में हिचकेगी नहीं। रावत ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे।’’ उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘‘हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे।’’ ‘‘हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे।’’

Views: 50

Leave a Reply