तबादला ! सीबीआई से आलोक वर्मा भेजे गये फायर सेफ्टी विभाग, सलेक्‍शन कमेटी ने किया निर्णय

नई दिल्ली, 11 जनवरी 2019। केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटाकर अब फायर सेफ्टी विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे 24 घंटे पूर्व ही शीर्ष अदालत के फैसले के बाद सीबीआई में पुनः अपने पद पर लौटे थे। उन पर भ्रष्‍टाचार के आरोपों के मद्देनजर बहुमत के फैसले के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ सीवीसी की जांच भी जारी रहेगी। एम नागेश्‍वर राव सीबीआई की जिम्‍मेदारी फिर से संभालेंगे। जस्टिस सीकरी ने सीवीसी की रिपोर्ट पर संतुष्टि जताई।
उल्लेखनीय है कि सीवीसी की रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ आठ आरोप लगाए गए थे। यह रिपोर्ट उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष रखी गई। समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के रूप में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके सीकरी भी उपस्थित थे।
बताया गया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया। इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं।

Views: 43

Leave a Reply