खौफ ! जंगली सुकर ने मचाया आतंक

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),02 जनवरी 2019। विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत युसुफपुर तथा आस पास के गांवों में जंगली बनसुअरा के हमलावर होने से ग्रामीण जन खौफजदा हैं। बेसो नदी के समीप ही अपना आसरा बनाये यह बन्य जीव अचानक अकेला देखकर अबतक कई लोगों को घायल कर चुका है। जब लोग झुण्ड बनाकर उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं तो वह छिपकर अपना बचाव कर लेता है, और फिर किसी को भी अकेला देखकर उसपर हमला कर देता है। सोमवार को युसूफपुर निवासी महेंद्र कश्यप 46 वर्ष को नदी के किनारे अपनी बकरियां चरा रहे थे तभी अचानक पहुंचकर उसने उनपर हमला कर दिया। अपना बचाव करने में महेंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर खेतों की सिंचाई कर रहे आसपास के लोग लाठी डंडे व फावड़े के साथ शोर मचाते जबतक पहुंचे,तब तक वह भाग निकला। नदी के किनारे होता हुआ वह परसोतिया गावं के करीब जा पहुंचा और वहां खेत की सिंचाई कर रहे रामकृत राम पर अचानक धावा बोलकर घायलकर दिया।

परिजन ग्रामीणों संग दोनों घायलों को इलाज हेतु ले गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी से इलाज के बाद रामकृत को वापस घर भेंज दिया। गंभीर हालत में जख्मी महेंद्र को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। युसुफपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वाराणसी में भी महेन्द्र की स्थिति में अबतक कोई सुधार नहीं हुआ है और चिकित्सा जारी है। बवसुअरा के आतंक से युसूफपुर सहित परसोतिया, पथरा,चौरा सहित बेसो नदी के समीपवर्ती गावों के लोगों में भय व्याप्त है और लोग अपने कार्यों हेतु अकेले निकलने से कतरा रहे हैं।
बताया गया है कि आए दिन उसके हमले से अबतक काफी लोग चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार उसे पकड़ने का प्रयास किया परंतु इसमें कामयाब नहीं हो सके। इससे ग्रामीण जन विशेषकर किसान काफी खौफजादा है और अपने खेतों की रखवाली करने में भी अपने को असमर्थ पा रहे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वन विभाग से जंगली सूअर को पकड़ने का आग्रह किया है।

Views: 52

Leave a Reply