स्मारक ‘सदैव अटल’ आज देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 25 दिसम्बर 2018 । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नवनिर्मित स्मारक आज उनकी जयन्ती के अवसर पर देश को समर्पित किया गया।94वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाजपेयीजी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘अटल स्मृति न्यास सोसायटी’ के “सदैव अटल स्मारक” का निर्माण राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने 10.51 करोड़ रुपये की लागत से कराया। परियोजना का वित्त पोषण अटल स्मृति न्यास सोसायटी ने किया।
अटल स्मृति न्यास सोसायटी के अनुसार अटल के विचार और दृष्टिकोण देश के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। लोगों को इस महान हस्ती को श्रद्धासुमन अर्पित करने में सहयोग करने के लिए सोसायटी ने उनकी समाधि को विकसित करने की पहल की गयी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सोसायटी के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने बताया कि स्मारक डेढ़ एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, जहां 17 अगस्त 2018 को वाजपेयी जी का अंतिम संस्कार हुआ था।
राष्ट्रीय स्मृति स्थल कॉम्प्लेक्स में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, आर वेंकटरमण, शंकर दयाल शर्मा, केआर नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्र शेखर की समाधियां हैं। यह स्थल 7 एकड़ में फैला है।
“सदैव अटल” समाधि निर्माण में भव्यता के लिए लाइटिंग का भरपूर सहयोग लिया गया है। समाधि पर कमल के फूल आकार में एक पारदर्शी पत्थर लगाया गया है, जिसमें रात को लाइट ज्योति की तरह दिखाई देती है। समाधि के चारों तरफ 8 दीवारें हैं, जिस पर, मौत की उम्र क्या? दो पल भी नहीं, जिंदगी-सिलसिला, मैं जी भर जिया जैसी अटलजी की कविताएं दर्ज की गयी हैं।

Visits: 66

Leave a Reply