नासा ! यूपी की 9 साल की बच्ची ने रोशन किया देश का नाम

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर 2018 । नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 के चिल्ड्रेन आर्टवर्क कैलेंडर में इस बार भारतीय बच्चे छाए रहेंगे। अपने लगन और मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश की 9 वर्षिया लड़की दीपशिखा का नाम अब नासा के 2019 के कैलेंडर के कवर पेज पर छपेगा। सर्वाधिक गौरवान्वित करनेवाली विशेष बात यह है कि दीपशिखा के साथ ही महाराष्ट्र के दो तथा तमिलनाडु के एक बच्चे के चित्र भी नासा के कैलेंडर में छपेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस कैलेंडर के लिए नासा पूरे विश्व के बच्चों से एंट्री मांगता है। नासा के अनुसार ” बच्चों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर उत्सुकता जगाने के लिए इस आर्टवर्क का आयोजन किया गया। भविष्य के अंतरिक्ष वैज्ञानिक, इंजीनियर, वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने की यह हमारी कोशिश थी। हम उन सभी बच्चों के आर्टवर्क की सराहना करते हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।”
दीपशिखा के अतिरिक्त महाराष्ट्र के 10 वर्षीय इंद्रयुद्ध और 8 वर्षीय श्रीहन के बनाए आर्टवर्क को सम्मिलित रूप से तो वहीं तमिलनाडु के 12 वर्षीय थेमुकिलिमन के आर्टवर्क को भी इस कैलेंडर में शामिल किया गया है। 12 माह का यह कैलेंडर अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी थीम पर आधारित है। इस कैलेंडर में हर महीने के लिए अंतरिक्ष विज्ञान की थीम से जुड़ा कोई आर्टपीस सलेक्ट किया गया है।

Visits: 107

Leave a Reply