कामयाबी ! इसरो ने लॉन्च किया जीसैट -7ए सेटेलाइट

नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2018। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने कार्यों को गति देते हुए आज शाम 4 बजकर 10 मिनट पर देश के 35वें संचार सेटेलाइट जीसैट-7ए को सलफलतापूर्वक लांच कर दिया । श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे स्टेशन से संचार सेटेलाइट जीसैट-7ए को उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ-11 द्वारा लॉच किया गया।
सैटेलाइट लॉन्चिंग से पूर्व वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ ने कहा कि संचार सेवा के उपग्रह जीएसएलवी-7ए के प्रक्षेपण से वायुसेना की नेटवर्किंग क्षमता मजबूत होगी। यह हमारे संचार क्षमताओं के लिए बहुत उपयोगी है। हमारे पास संचार क्षमताओं के कई तरह के प्लेटफार्म्स उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस संचार तकनीक के जरिए विमानों की संचार क्षमताओं में वृद्धि संभव हो सकेगी। देशवासियों ने इस अवसर पर इस कार्य में जूटे वैज्ञानिकों को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Views: 44

Leave a Reply