मजदूर जख्मी ! ढहा कौशल विकास केंद्र का स्लैब

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),08 दिसम्बर 2018 । ढलाई के दरम्यान निर्माणाधीन कौशल विकास केंद्र की छत का एक हिस्सा अचानक गिरने से निर्माण कार्य में लगे लोगों में सनसनी फैल गई। इस हादसे में कई मजदूर भी घायल हो गये।
घटना के सम्बंध में बताया गया कि सदर क्षेत्र के बयपुर देवकली में आज दोपहर कौशल विकास केंद्र की ढलाई हो रही थी, उसी दरम्यान निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया।
ज्ञातव्य है कि उत्थान फाउंडेशन ट्रस्ट के सच्चिदानंद सेवा संकुल के बहुउद्देशीय कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास जिले के सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा गत 18 अप्रैल को किया गया था।
कौशल विकास केंद्र की निर्माणाधीन छत के गिरने से प्रयुक्त सामानों की कमी और निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है, जबकि ट्रस्ट के सचिव संजीव गुप्ता के अनुसार ढलाई में लगे वैब्रेटर के गलत प्रयोग से नीचे का सपोर्ट के हिलने से यह घटना हुई है। इस हादसे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं कि करोड़ों के प्रोजेक्ट में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी इसका मुख्य कारण हो सकता है।इसलिए इसकी जांच होना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो।

Views: 62

Leave a Reply